हरियाणा के कुरूक्षेत्र में कोविड-19 के चलते आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले सूर्यग्रहण मेले का बड़े स्तर पर आयोजन नहीं किया जाएगा। आदिकाल से चली आ रही परम्परा एवं कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए विश्व शांति एवं कल्याण के लिए ब्रह्मसरोवर पर पूजा-अर्चना का एक छोटा-सा कार्यक्रम रखा जाना प्रस्तावित है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन कुरूक्षेत्र द्वारा भारत के गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना के तहत इस बार सूर्यग्रहण के अवसर पर 21 जून को मेले का बड़े स्तर पर आयोजन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सूर्यग्रहण मेले में स्नान एवं पूजा-अर्चना हेतु कुरुक्षेत्र ना जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।