कोविड-19 में ड्यूटी मजिस्ट्रेट अनुपस्थित मिला तो मामला हुआ दर्ज

हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी हो रही है। गुरुवार को रेवाड़ी में कोविड-19 में ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाए गए पोस्ट ग्रेजुएशन टीचर (पीजीटी) ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। इसके बाद एसडीएम रेवाड़ी ने उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 56 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया करवाया है।

एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव ने बताया कि सुनील कुमार पीजीटी की ड्यूटी कंटेनमेंट जोन मामड़िया अहीर में नाके पर लगाई गई थी लेकिन कर्मचारी 9 जून को रात 10 बजे से अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर मिला। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने व कोताही बरतने तथा अधिकारियों को फोन पर अपशब्द कहने के आरोप के तहत पुलिस स्टेशन खोल में आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 56 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *