राज्य में एक ही दिन में रिकॉर्ड आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि 356 नए केस आए मिले हैं। इसी के साथ हरियाणा में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 50 पार कर गया है। इसी बीच राजस्थान ने अपनी सीमाओँ पर सख्ती बढ़ा दी है। बिना पास के हरियाणा समेत सभी राज्यों के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। डबवाली के पास हरियाणा रोडवेज की बसें लौटा दी गईं, जिससे लोगों को पैदल ही उतर कर राजस्थान की ओर जाना पड़ा।
बुधवार को फरीदाबाद में तीन मौतें होने के बाद वहां मरने वालों की संख्या 18 पर पहुंच गई है। जबकि गुड़गांव में दो मौतें हुई हैं। यहां 13 मौत हाे चुकी हैं। सोनीपत में दो और रोहतक में एक व्यक्ति कोरोना से जिंदगी की जंग हार गया। राज्य में गुड़गांव और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा केस मिल रहें हैं। कुल 356 नए केसों में 258 केस इन दो जिलों में मिले हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5707 पर पहुंच गया है। जबकि 55 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। राज्य में अभी भी 3464 मरीजों का अलग-अलग राज्यों में इलाज चल रहा है। बड़ी बात यह है कि प्रदेश में अब सीरियस मरीजों की संख्या 43 पर पहुंच गई। इनमें 30 मरीज ऑक्सीजन पर तो 13 वेंटीलेटर पर हैं।
हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बुधवार को दोपहर बाद अचानक राजस्थान में प्रवेश बंद कर दिया गया। बिना पास आवागमन रोके जाने से अंतर राज्य सीमा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और इस दौरान हरियाणा की ओर से गई रोडवेज बसों को भी सीमा से वापस भेज दिया गया। यात्रियों को पैदल ही राजस्थान में अपने गंतव्यों की ओर निकलना पड़ा। मौके पर दोनों राज्यों की ओर से पास की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई थी।
गांव चौटाला के पास राजस्थान सीमा पर शहर संगरिया में दोपहर बाद राजस्थान पुलिस की ओर से सीमा सील कर दी गई और बिना अनुमति के वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। अंतर राज्य नाके पर पहुंचे संगरिया थाना प्रभारी इंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से सीमाएं सील की गई हैं और राजस्थान में प्रवेश और निकास के लिए ऑनलाइन एवं स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा अधिकृत पास के आधार पर ही अनुमति दी जा सकती है।