सोमवार को कोरोना से जंग में 9 जिंदगियां हार गई, जबकि 34 की हालत नाजुक है। राष्ट्रीय राजधानी से एनसीआर में आवाजाही शुरू होने से गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। यही नहीं प्रदेश में संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो रही है। पिछले 24 घंटों में 406 नए मरीज आने के बाद कुल 4854 संक्रमित हो गए हैं।
एक ही दिन में 9 मौत सरकार की चिंता बढ़ा है, अब प्रदेश में मृतकों की संख्या 39 पर पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना को हराने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को रिकार्ड 226 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1700 पर पहुंच गया है।
सोमवार को प्रदेश के 16 जिलों में 406 मामले मिले, इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 243 मरीज मिल, जिससे यहां सक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच गया। इसके साथ ही फरीदाबाद में 97, रोहतक में 15, सोनीपत में 13, अंबाला में 8, करनाल में 6, पलवल व सिरसा में 5-5, जींद में 3, पानीपत, झज्जर व भिवानी में 2-2 तथा पंचकूला, फतेहाबाद व कैथल में 1-1 संक्रमित मिला।
इसके साथ ही गुड़गांव में 128, नारनौल में 27, रोहतक में 26, भिवानी में 19, हिसार में 7, कैथल में 6, पानीपत में 5, सिरसा व फतेहाबाद में 3-3 तथा नूंह में 2 मरीज ठीक हुए। सोमवार को गुड़गांव में 3, सोनीपत में 2, जींद, करनाल, रोहतक व रेवाड़ी में 1-1 मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 150220 पर पहुंच गया है, जिसमें 140081 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 5285 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.35 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट में 3 फीसद का इजाफा हुआ है, जो 35.02 फीसद पर पहुंच गया। हालांकि डबलिंग रेट में एक दिन की गिरावट आई है, जिससे वह 6 दिन हो गया है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 5926 पर पहुंच गया है।