हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस की वजह से दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। फरीदाबाद में कोरोना से 14वीं मौत और रोहतक में तीसरी मौत हुई है। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना से कुल 41 मौत हो चुकी है।
मंगलवार को 137 नए मरीज आए, अब कुल संक्रमित 5 हजार के पास
प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पास पहुंच गया है। मंगलवार को 137 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीज 4991 हो गए हैं। गुड़गांव में 67, फरीदाबाद में 41, जींद में 11, भिवानी में 7, रेवाड़ी में 5, कुरुक्षेत्र में 2, पंचकूला में 2, फतेहाबाद में 1, पानीपत में 1 मरीज मिला है। मंगलवार को फरीदाबाद में 13 मरीज ठीक होने के बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1713 हो गया है।
हरियाणा में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा का हुआ कोरोना टेस्ट
हरियाणा में अभी तक 1 लाख 51 हजार 953 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। इसमें से 1 लाख 42 हजार 211 लोग निगेटिव पाए गए जबकि 4991 लोग पॉजिटिव मिले हैं। 4751 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। अब हरियाणा में 7 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं। रिकवरी रेट 34.32 फीसदी पहुंच गया है।