सोनीपत में कोरोना से 45 वर्षीया महिला ने तोड़ा दम, अब तक पांचवीं मौत

सोनीपत में मंगलवार को कोरोना से पांचवीं मौत हो गई है। मृतक एक 45 साल की महिला थी। जिले में अब तक पांच मरने वालों में चार महिला थी। बता दें कि कोरोना के मामले लगातार जिले में बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता कम नहीं हो रही है। जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को भी एक साथ 59 नए संक्रमित मिले थे। इससे जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 483 पहुंच गया है और एक्टिव केस भी 314 हो गए हैं। जबकि अभी तक 165 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी भी मिल चुकी है।

जिले में सोमवार को मिले 59 नए मामलों गन्नौर के केडी नगर निवासी एवं मोबाइल विक्रेता, अशोक नगर निवासी छात्र, ट्यूलिप ग्रांड निवासी एवं दिल्ली में मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत महिला, राई में भगत सिंह स्कूल के निकट रहने वाली गृहिणी, 16 वर्षीय किशोर, राजीव कॉलोनी निवासी दिल्ली सरकार में कार्यरत व्यक्ति, बीसवां मील स्थित रामनगर कॉलोनी निवासी एवं बहालगढ़ की आरबीआइ कंपनी का इंजीनियर पॉजिटिव मिले हैं।

कुंडली में एक युवक, जीवन नगर निवासी एवं बहालगढ़ की रोलद कंपनी में कार्यरत युवक, टीडीआइ निवासी व्यक्ति, शिवपुरी कॉलोनी निवासी एवं रोलद कंपनी में कार्यरत युवक, मैक्स हाइट में एक आठ वर्षीय किशोर भी पॉजिटिव मिला है।

किशोर के पिता की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। गांव जाट जोशी में एक साथ छह लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। इनके अलावा मॉडल टाउन, सुंदर सावरी, बड़ौता, राई में छह, बीसवां मील, प्याऊ मनियारी, कपड़ा मार्केट सोनीपत, टीडीआइ सिटी, रोहणा गांव, ओमेक्स सिटी, सेक्टर-9, कबीरपुर, नीलम कॉलोनी, बंदेपुर व अशोक नगर के निवासी पॉजिटिव आए हैं।

महिला का शव सैनिटाइज कर रखवाया

कुंडली थाना क्षेत्र में सांस की बीमारी के चलते सोमवार शाम को महिला की तबीयत खराब हो गई। महिला के परिजन उसको नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही सीएमओ व नोडल अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव से कोरोना की जांच को सैंपल लेकर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार हो सकेगा। इलाहाबाद निवासी प्रेमसिंह का परिवार कुंडली में रहता है। उनकी पत्नी शीला देवी (34) को ढाई साल से टीबी की बीमारी थी।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *