हरियाणा में हर पांच मिनट में मिल रहा एक संक्रमित, 103 नए केस आए, 12 मरीज ऑक्सीजन पर

अनलॉक-1 की शुरूआत हरियाणा के लिए बेहद खराब रही। जन-जीवन तो पटरी पर लौटा, लेकिन कोरोना संक्रमण की गति तीन गुणा बढ़ गई। मात्र चार दिन में ही एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। पिछले 96 घंटे में प्रदेश में 1028 संक्रमित मिले हैं। यानि हर पांचवीं मिनट में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हो रही है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के ग्राफ से मृत्युदर में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में 26 मौतों से मृत्युदर 0.71 फीसद पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में 15 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 12 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 3 वेंटीलेटर पर हैं।

शुक्रवार सुबह के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 103 संक्रमित मिले, जिससे आंकड़ा बढ़कर 3384 पर पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 21 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो दोगुने मामलों की अवधि 6 की बजाय 7 दिन पर पहुंच गई। हालांकि रिकवरी रेट 33.81 फीसद पर ही अटका हुआ है।

6 जिलों में मिले 103 नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 78, कुरुक्षेत्र में 9, पलवल में 6, नारनौल में 4 तथा नूंह व फतेहाबाद में 3-3 संक्रमित मिले। जबकि नारनौल में 12, कुरुक्षेत्र में 5, अंबाला में 3 और फतेहाबाद में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1350111 पर पहुंच गया है, जिसमें 126559 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 5068 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 2.60 फीसद पर पहुंच गया है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंक

ड़ा भी 5326 पर पहुंच गया है।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 3384 पहुंचा

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिक और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 3384 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 1488, फरीदाबाद में 522, सोनीपत में 261, झज्जर में 105, रोहतक में 110, पलवल में 92, नूंह में 85, करनाल में 74, नारनौल में 77, अंबाला में 70, हिसार में 69, पानीपत में 66, भिवानी में 57, सिरसा में 48, कुरुक्षेत्र में 46, रेवाड़ी में 34, जींद व कैथल में 33-33, पंचकूला में 27, फतेहाबाद में 30, चरखी-दादरी में 13 तथा यमुनानगर में 9 संक्रमित मरीज हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1144 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 292, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 158, झज्जर में 92, नूंह में 66, पानीपत में 51,  पलवल 48,  अंबाला में 43, पंचकूला में 26, करनाल में 25,  जींद में 24, नारनौल में 33, कुरुक्षेत्र में 23, सिरसा में 13, रेवाड़ी व हिसार में 12-12, यमुनानगर में 9, रोहतक में 10, फतेहाबाद में 9, भिवानी में 7, कैथल 6 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *