शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के निर्देशानुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 में आयोजित हुई सेकंडरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 8 जून को घोषित किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकंडरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा मार्च-2020 का परीक्षा परिणाम चार विषयों के मूल्यांकन के आधार पर पांचवें विषय (विज्ञान विषय) के औसतन अंक शामिल करके घोषित किया जाएगा, जो परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा, उसे सेकंडरी के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) की परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई थी और उस समय कई जरूरी विषयों के पेपर रह गए थे, जिनकी परीक्षा अब एक जुलाई से 15 जुलाई तक कराई जाएगी।