सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने मंडियों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेप करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। केंद्र सरकार ने छोटे किसानों को मिलकर ग्रुप बनाकर अपनी फसलों की बिक्री के लिए विशेष पैकेज दिया है। सीएम ने कहा कि हरियाणा में ऐसे 500 एफपीओ हैं, अब इन्हें बढ़ाकर 1500 किया जाएगा।
मछली पालकों को भी पैकेज का मिलेगा लाभ
पीएम मत्स्य संपदा योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का प्रावधान किया गया है। हरियाणा के मछली पालकों को इससे लगभग 500 करोड़ रुपए का फायदा होगा। सीएम ने ऐलान किया कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए सभी 22 जिलों में कलस्टर बनाए गए हैं। केंद्र ने एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है।