फरीदाबाद में हुईं सबसे ज्यादा कुल पांच मौतें, राज्य में कुल 13 मौतें

हरियाणा में कोरोना थमता नहीं दिख रहा है। राज्य में पहली बार एक ही दिन में दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। पिछले 16 दिनों में प्रदेश में यह दसवीं मौत है। अब तक कुल 13 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। एक ही दिन में फरीदाबाद और सोनीपत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। अब तक फरीदाबाद में मरने वालाें की संख्या सबसे अधिक पांच हो गई है। शुक्रवार को सामने आए 27 नए केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 861 पर पहुुंच गई है। अब तक 464 लाेग ठीक हो चुके हैं, जबकि 384 मरीजों का इलाज चल रहा है। नए केसों में गुड़गांव और फरीदाबाद से 9-9, पंचकूला, कैथल व झज्जर से दो-दो और सोनीपत, नूंह और रोहतक से एक-एक नया केस मिला है। जबकि ठीक हुए 24 लोगों में फरीदाबाद से 13, गुड़गांव व सोनीपत से 5-5 और पंचकूला से एक व्यक्ति शामिल है। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 5 मौतें फरीदाबाद में हुई है। जबकि पानीपत में तीन लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *