हरियाणा में कोरोना थमता नहीं दिख रहा है। राज्य में पहली बार एक ही दिन में दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। पिछले 16 दिनों में प्रदेश में यह दसवीं मौत है। अब तक कुल 13 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। एक ही दिन में फरीदाबाद और सोनीपत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। अब तक फरीदाबाद में मरने वालाें की संख्या सबसे अधिक पांच हो गई है। शुक्रवार को सामने आए 27 नए केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 861 पर पहुुंच गई है। अब तक 464 लाेग ठीक हो चुके हैं, जबकि 384 मरीजों का इलाज चल रहा है। नए केसों में गुड़गांव और फरीदाबाद से 9-9, पंचकूला, कैथल व झज्जर से दो-दो और सोनीपत, नूंह और रोहतक से एक-एक नया केस मिला है। जबकि ठीक हुए 24 लोगों में फरीदाबाद से 13, गुड़गांव व सोनीपत से 5-5 और पंचकूला से एक व्यक्ति शामिल है। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 5 मौतें फरीदाबाद में हुई है। जबकि पानीपत में तीन लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।
admin2
Related News
सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को साढ़े तीन बजे गोहाना की रैली में आएंगे। 16
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र सीबीएसई की
फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी के पास शनिवार दोपहर को कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा