फूलपुर थाना क्षेत्र के मनरा गांव के सामने समय लगभग 11:30 बजे दिन में जगदीशपुर जाते समय रेलवे पटरी पार करते समय शंकर प्रसाद पुत्र महती राम उम्र 55 की मौत हो गई मौके पर सूचना मिलते ही एस आई विजेंद्र सिंह लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया जानकारी के अनुसार ग्राम कदनपट्टी थाना सरायमीर का निवास है मृतक के तीन लड़के 2 की शादी हो गई है 1 अभी पढ़ाई कर रहा है
फूलपुर (आजमगढ़) रेलवे पटरी पार करते समय 55 वर्षीय युवक की मौत
