आजमगढ़ : सुपरकॉप के जाल में फंसा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाला अपराधी

लाटघाट, आजमगढ़। साइबर अपराधियों की नकेल कसने वाले सुपर कॉप पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह की तेज निगाहों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहारा गांव निवासी अतुल राय पुत्र बृजवासी राय नहीं बच पाया और सलाखों के पीछे पहुंच गया बता दें कि सुपरकॉप एक माह के अंदर जनपद के विभिन्न थानों में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वालों 12 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज चुके हैं

वही सुपर कॉप पुलिस अधीक्षक ऑफिसर त्रिवेणी सिंह ने फेसबुक से 500 से ज्यादा आपत्तिजनक टिप्पणियों को भी हटाने का भी कार्य किया है । साइबर अपराधी हो या दूसरे के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर समाज में नफरत फैलाने वाला हो सुपर कॉप की निगाहों से बच नहीं पा रहा है । सुपर कॉप की तेज निगाहों का ही असर है कि एक माह के अंदर एक दर्जन से ऊपर अभद्रर टिप्पणी करने वालों के ऊपर मुकदमा दर्ज करा कर के जेल भेज चुके हैं । वही 500 सेे ज्यादा अभद्र टिप्पणी भी फेसबुक से हटवा चुके हैं । सुपर कॉप की ताबड़तोड़ एक्शन से फेसबुक या व्हाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि फेसबुक या व्हाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कितने भी चालाकी से गलत पोस्ट कर रहे हैं । लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह की नजरों से नहीं बच पा रहे हैं । अबतक अतरौलिया थाना क्षेत्र के ईश्वर पुर पवनी निवासी राकेश गुप्ता पुत्र भोला नाथ गुप्ता, बरदह थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी मुमताज अंसारी पुत्र इस्लाम, मिर्जा अशफर उर्फ अशरफ पुत्र मिर्जा सरफुद्दीन निवासी कस्बा बिलरियागंज, शिबली का पूर्व छात्र अध्यक्ष पप्पू यादव, अरुण कुमार राम, जीशान, संजय अंगुरिया भी अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर करने के आरोप में जेल के सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *