कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के लिए भारत रत्न की मांग
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh), सुखदेव (Sukhdev) और राजगुरु (Rajguru) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है. उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि मोहाली (Mohali) स्थित हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा’ किया जाए.
तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ जो प्रतिरोध किया, उससे देशभक्तों की पूरी एक पीढ़ी प्रेरित हुई और वहीं इन सेनानियों ने 23 मार्च 1931 को सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, ’26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को भारत रत्न दिया जाए. इनको आधिकारिक रूप से शहीद-ए-आजम घोषित किया जाए. चंडीगढ़ (मोहाली) स्थित हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा किया जाए.
प्रधानमंत्री को लिखे इस पत्र को आनंदपुर साहिब सांसद मनीष तिवारी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इसे शुक्रवार को लिखा था. मनीष तिवारी का कहना है कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने का फैसला 124 करोड़ भारतीयों के दिल और आत्मा को छू लेने वाला होगा|