IRCTC का यात्रियों को दिवाली तोहफा 5 दिन सस्ते में करें तेजस एक्सप्रेस में सफर
नई दिल्ली. रेलवे (Railway) की सब्सिडियरी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों को दिवाली तोहफा दिया है. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन (Private Train) को संचालित करने वाली IRCTC दिवाली पर यात्रियों को राहत देते हुए तेजस एक्सप्रेस के किराए में 35 फीसदी की छूट दे रही है. बता दें कि तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है और इसे नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाया जा रहा है.
कब तक उठा सकते हैं छूट का फायदा
IRCTC दिवाली बोनांजा ऑफर के तहत 27 से 31 अक्टूबर तक के सफर के किराए में छूट का फायदा मिलेगा. IRCTC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 8250, नई दिल्ली-लखनऊ तेजस ट्रेन का किराया 35 फीसदी घटाया गया है.
तेजस ट्रेन के लेट होने से IRCTC को लगा लाखों का चूना
दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Delhi-Lucknow Tejas Express) के लेट होने से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को लाखों रुपये का चूना लग गया. तेजस ट्रेन के लेट होने पर IRCTC यात्रियों को 1.62 लाख रुपये का मुआवजा देगी. VIP सुविधाओं से लैस इस ट्रेन की शुरुआत के दौरान ही आईआरसीटीसी ने कहा था कि अगर ये ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट हुई तो कंपनी की ओर से हर्जाना दिया जाएगा.