तीन नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ करने आए युवक को पीड़िताओं के परिजनों ने बीच बाजार नंगा करके पीटा। मामला हरियाणा के अंबाला शहर का है। मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। फिर पुलिस को बुला उनके हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से तीनों नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। परेशान होकर इसके बारे में नाबालिगों ने अपने माता-पिता को जानकारी दी। रोजाना की तरह सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे आरोपी मौके पर पहुंचा तो पहले से तैयार परिजनों ने उसे धर दबोचा। इसके बाद सरेआम उसकी पेंट उतारकर नंगा करके पीटा।
क्योंकि आरोपी तीनो लड़कियों से अश्लील हरकतें करता था। अपनी पेंट तक उनके सामने उतार देता था। आरोपी की पहचान पवन कुमार पम्मी चौंक अंबाला सिटी के तौर पर हुई। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। महिला थाना प्रभारी सुनीता ढाका ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।