पलवल. पलवल में छात्रा से दुष्कर्म की घटना सामने के बाद गुरुवार को सदमे में पिता की मौत हो गई। गुस्साए परिजन और अन्य लोगों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया। परिजन अंतिम संस्कार नहीं करने की बात पर अड़े हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस ने बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों की गिरफ्तारी का भरोसा नहीं निभाया।
थाना हथीन क्षेत्र के जैनपुर गांव की एक 13 साल छात्रा के साथ जनाचैली के सुरेंद्र और जैनपुर के रहने वाले उसके दो साथियों ने 19 सितंबर 2019 को गैंगरेप किया था। पीड़ित को जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप है। परिजन और पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियाें पर धारा 376, 323, 120बी, 506 और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इसके बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
बताया जाता है कि बीती 7 दिसंबर को भी पीड़ित पक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रोड जाम कर चुके हैं। उस वक्त भी पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिया था। बुधवार रात को पीड़ित छात्रा के पिता की सदमे में मौत हो गई। इसके बाद गुरुवार सुबह नाराज परिजन और अन्य लोगों ने शव काे हथीन-मिंडकौला रोड पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मिंडकौला चौकी के इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिशें की, मगर ये लोग आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक पिता का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हैं। खबर लिखे जाने तक घंटों से प्रदर्शन जारी था।