लुधियाना. लुधियाना जिले के कस्बा मुल्लापुर दाखां में मंगलवार दो लोगों के लिए जिंदगी का आखिरी दिन बन गया। ये दोनों पिता-पुत्र उस वक्त जिंदा जल गए, जब ये झुग्गी में सो रहे थे और अचानक आग लग गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शारीरिक अवशेषों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान बिहार मूल के 36 वर्षीय नारायण और उसके 15 साल के बेटे रोशन के तौर पर हुई है। यहां प्रेम नगर में रह रहे नारायण की पत्नी अपनी बेटी के पास बिहार गई हुई है। सोमवार रात दोनों पिता-पुत्र खा-पीकर सो गए। अचानक इनकी झुग्गी में आग लग गई। जब तक लोगों को पता चला और आग पर काबू पाया गया, दोनों पिता-पुत्र जिंदा ही जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे।
आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों के अवशेषों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। इस बारे में मौके पर पहुंचे थाना दाखां के एएसआई निर्मल सिंह का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है, वहीं बिहार में नारायण की पत्नी को सूचना दे दी गई है।