चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा 30 व 31 दिसंबर की छुट्टी की घोषणा के बावजूद स्कूल खुला रखने वाले संचालकों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कड़ाके की ठंड के चलते बीते रविवार को सभी निजी व सरकारी स्कूलों की 30 व 31 दिसंबर की छुट्टी घोषित की थी। इसके बावजदू 30 दिसंबर को कुछ स्कूल खुले रहे।
हरियाणा माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर लिखा है कि तीव्र शीत लहर के कारण शिक्षा विभाग ने रविवार को 30 दिसंबर व 31 दिसंबर की सभी निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की थी। विभाग के संज्ञान में आया है कि इस आदेश के बावजूद कुछ स्कूल खुले रहे। उन्होंने सरकार के आदेशों की अनुपालना नहीं की। ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए 30 दिसंबर को शाम 4 बजे तक रिपोर्ट भेजें।