पंजाब के विधायक चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल की कैंटीन में मिल रहे खाने से नाखुश हैं। खाने की क्वालिटी को लेकर विधायकों द्वारा की गई शिकायतों पर पंजाब विधानसभा की हाउस कमेटी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सचिव हॉस्पिटालिटी विभाग और चीफ आर्किटेक्ट को तलब कर लिया है।
इस संबंध में सोमवार को पंजाब विधानसभा की सचिव शशि लखनपाल मिश्रा द्वारा आम राज प्रबंध विभाग को पत्र लिखकर उपरोक्त दोनों अधिकारियों की 24 दिसंबर को होने वाली हाउस कमेटी की बैठक में निजी तौर पर हाजिरी यकीनी बनाने को कहा है।
सोमवार को विधानसभा सचिव की ओर से पंजाब के आम राज प्रबंध विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सचिव हॉस्पिटालिटी और मुख्य आर्किटेक्ट को तलब करने को कहा है। विधानसभा की सचिव शशि लखनपाल मिश्रा की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि इस विषय पर मुझे यह लिखने की हिदायत है कि हाउस कमेटी द्वारा 17 दिसंबर 2019 को पंजाब एमएलए हॉस्टल सेक्टर-4 चंडीगढ़ की कैंटीन का दौरा किया गया और उस दौरे के दौरान कमेटी ने देखा कि एमएलए हॉस्टल की रसोई की हालत बहुत ही खस्ता है और कैंटीन के खाने की क्वालिटी को लेकर विधायकों द्वारा कई बार शिकायत भी की गई है।
खाने की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए डायरेक्टर हॉस्पिटालिटी विभाग द्वारा कमेटी को भरोसा दिया गया ता कि उन्हें एक हफ्ते का टाइम दिया जाए। लेकिन खाने की क्वालिटी अभी तक ठीक नहीं हुई है। पत्र में आगे लिखा गया कि कमेटी की ओर से इस मामले को बड़ी गंभीरता से लिया गया है और हिदायत की गई है कि अगली मीटिंग में सचिव हॉस्पिटालिटी विभाग के साथ-साथ मुख्य आर्किटेक्ट को निजी तौर पर तलब किया जाए ताकि कैंटीन के खाने की क्वालिटी में सुधार लाया जा सके और कैंटीन के रेनोवेशन संबंधी फैसला लिया जा सके। पत्र में यह भी लिखा गया है कि उक्त अधिकारी हाउस कमेटी की 24 दिसंबर को एमएलए हॉस्टल सेक्टर-4 चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में निजी तौर पर हाजिर हों।