आज कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो सुबह 11 बजे से पहले निकलें या फिर दोपहर दो बजे के बाद जाएं। गन्ना रेट को लेकर भाकियू आज सात जगह तीन घंटे तक चक्का जाम करेगी। जाम को सफल बनाने के लिए भाकियू नेता मंगलवार शाम तक गांवों में किसानों से संपर्क करते रहे।
प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दो साल से गन्ना रेट नहीं बढ़ाए जाने पर भाकियू ने बुधवार को प्रदेश की सभी मुख्य सड़कों पर चक्का जाम करने का एलान किया है। भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सात जगह तीन घंटे चक्का जाम किया जाएगा। इसमें संजय दौरालिया के नेतृत्व में एनएच-58 पर दौराला थाने के सामने। उनके और पूर्व जिला महासचिव सत्यवीर जंगेठी के नेतृत्व में दबथुआ गांव या गंगनहर नानू पुल पर। उदयवीर के नेतृत्व में मेरठ-पौड़ी मार्ग पर बहसूमा, शौसिंह के नेतृत्व में छोटा मवाना, हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बागपत रोड पर जानी में, विजयपाल घोपला के नेतृत्व में परतापुर बाईपास पर और रोहटा रोड स्थित कैथवाड़ी में चक्का जाम किया जाएगा।