फरीदाबाद, हरियाणा में नगर निगम की तोड़फोड़ शाखा ने एनआईटी स्थित चाचा चौक के पास अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई की। बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) के तहत यहां बन रही इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कॉलोनी में बनाई गई सड़क को भी निगम ने तोड़ दिया।
अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
तोड़फोड़ एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि चाचा चौक के पास अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां 10 से अधिक डीपीसी (डंपिंग प्लिंथ कोर्स) भी बनाई जा चुकी थीं। इस मामले की शिकायत समाधान शिविर में भी की गई थी, जिसके बाद निगम ने कार्रवाई करते हुए इन सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
सड़क से मलबा हटाया गया, लोगों को मिली राहत
फरीदाबाद-तिगांव चार लेन सड़क के निर्माण के बाद अब सड़क से मलबा हटाने का काम भी शुरू हो गया है। भतौला से तिगांव के बीच सड़क के दोनों ओर जमा मिट्टी और मलबे के ढेर को मंगलवार सुबह से शाम तक साफ किया गया।
गौरतलब है कि जैसे ही इस मुद्दे को एक निजी समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया, लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए और ठेकेदार को समाधान निकालने के निर्देश दिए। इसके बाद ठेकेदार ने जेसीबी मशीन (Earthmover) भेजकर मलबा हटवा दिया।
20 करोड़ की लागत से बन रही सड़क
फरीदाबाद-तिगांव रोड को लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। सड़क को चार लेन में तब्दील किया गया है, लेकिन तिगांव चौक पर बड़े पत्थरों और मलबे का ढेर लगा हुआ था। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी और रात के अंधेरे में दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। अब सभी मलबे के ढेर हटा दिए गए हैं।
ड्राइवर रहें सावधान, हेलमेट पहनना जरूरी
सड़क निर्माण के दौरान वाहन चालकों को सतर्क रहने की जरूरत है। कई बार लोग तेज गति से गाड़ी चलाते हैं और दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के चलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। बिहारी बाजार में हाल ही में हुए एक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई थी। अगर उसने हेलमेट पहना होता, तो उसकी जान बच सकती थी।
बैरिकेड्स चोरी, लोग जबरदस्ती घुसते हैं
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के बैरिकेड्स कई बार चोरी हो जाते हैं। सड़क निर्माण में लगे मजदूर वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह देते हैं, लेकिन लोग उनकी बात नहीं मानते। कई बार वे बैरिकेड्स हटाकर जबरदस्ती सड़क से गुजरने की कोशिश करते हैं और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट तक कर लेते हैं।