फरीदाबाद के एनआईटी में दशहरा मैदान में सरकारी जमीन पर लगी अवैध कपडा मंडी को नगर निगम ने हटवाया। एक दर्जन से ज्यादा फोल्डिंग मंज्ज़िया की जपत। पहले भी नगर निगम वालो ने इनको सुचना दी थी उसके बौजूद भी वो लोग हटे नहीं। और उनको बताया है की अगर वो लोग अब यहा दोबारा कपडा मंडी लगाते है तो उनके ऊपर जुर्मना लगाया जाएगा और सरकारी करवाई की जाएगी।
फरीदाबाद : एनआईटी दशहरा मैदान में सरकारी जमीन पर लगी कपडा मंडी को नगर निगम ने हटाया –
