उत्तर प्रदेश हाई ज्यूडिशियल सर्विस में हरियाणा के रोहतक की बहू मंजूबाला भालोटिया ने पूरे देश के अंदर पहला रैंक हासिल किया है, जो सीधी भर्ती के तहत एडीजे के पद पर नियुक्त होंगी। 2017 में उप जिला न्यायवादी (एडीए) लग गई। उन्हें जींद में पोस्टिंग मिली। 2020 में उसने यूपी हाई ज्यूडिशियल की परीक्षा दी। जुलाई 2022 में परीक्षा का परिणाम आया। 1 व 2 अगस्त को प्रयागराज में साक्षात्कार हुए। अब 12 सितंबर को परीक्षा का फाइनल परिणाम आया है, जिसमें उसने पहला स्थान प्राप्त किया है। मंजूबाला ने बताया की मेरे कामयाबी के पीछे पति सुमित अहलावत का योगदान है।
उत्तर प्रदेश हाई ज्यूडिशियल सर्विस मे रोहतक की बहू मंजूबाला भालोटिया ने पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया है –
