नहर के समीप पेड़ पर फंदा लगाकर जान देने वाले विकास के शव को पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जांच में सामने आया है कि उसने एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। जिसकी वह किस्त नहीं चुका पा रहा था, क्योंकि उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इस कारण वह कई दिनों से परेशान था। पुलिस जांच अधिकारी बलवान ने बताया कि 25 वर्षीय विकास शहर के वार्ड नंबर पांच में परिवार के साथ रहता था। मृतक की पत्नी पार्वती ने बताया कि विकास काम न मिलने से काफी परेशान था। उसने फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन लिया था। जिसकी किस्तें नहीं भर पा रहा था। वह उसे कह गया था कि बच्चों का ख्याल रखना मैं नहर पर घूमने जा रहा हूं। कुछ समय इंतजार करने के बाद विकास को ढूंढने का प्रयास किया तो वह एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला।