चोरों ने पिता-पुत्र के कमरे में कुंड लगाकर 1 लाख 40 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। गांव दौंगड़ा अहीर निवासी सूबे सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 फरवरी की रात में वह अपने घर में सोया हुआ था। रात 2 बजे आंख खुली तो वह दरवाजा खोलने लगा तो नहीं खुला। कमरे की कुंडी खोलने के लिए बेटे पवन कुमार को आवाज लगाई तो उसने बताया कि उसके दरवाजे की भी कुंडी लगी है। इसके बाद भतीजे नवीन के पास फोन कर दरवाजे खुलवाए। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने अलमारियों में रखी 1 लाख 40 हजार रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए.