सांवरिया फूड इंडस्ट्री के नाम से मिलावटी घी की फैक्टरी चलाने के मामले में सदर थाना पुलिस ने आत्मा नगर निवासी कपिल व दीपक को गिरफ्तार किया।डिटेक्टिव स्टॉप इंचार्ज निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने 19 नवंबर 2021 को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनको सूचना मिली की रोहतक रोड निवासी आशु व रोशन, अजमेर बस्ती निवासी रामनिवास, गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी कपिल व दीपक किशनपुरा रघु नगर जींद में सांवरिया फूड इंडस्ट्री के नाम से फैक्टरी चला रहे हैं जोकि रिफाइंड तेल में वनस्पति घी व केमिकल्स मिलाकर मिलावटी घी तैयार करके बेचते हैं। यह इस मिलावटी घी को हरियाणा दीप, हरियाणा उत्सव, नक्श डेयरी, कन्हैया डेयरी, हरियाणा डेयरी सुपर व वीटा घी के नाम से बाजार में बेचने का काम करते हैं। घी तैयार करने में अवैध तरीके से डोमेस्टिक सिलिंडर का उपयोग किया जाता है जिस पर टीम ने मौके पर छापा मारकर आशु, रोशन व उनकी लेबर शैलेश और वीरेंद्र को नकली घी की पैकिंग करते हुए काबू किया।यह सामान हुआ था फैक्टरी से बरामद
डिटेक्टिव टीम ने बताया कि नकली घी तैयार करने के लिए फैक्टरी में दो बड़े लोहे के घान, चूल्हे, पांच घरेलू गैस सिलिंडर, पेटियों पर बेल्ट लगाने वाली मशीन, तीन टेटरा मशीन, दो लोहे के डिब्बे पर सील लगाने वाली मशीन, एक लोहे के पीपे पर ढक्कन लगाने वाली मशीन, एक गन बेल्ट, दो इलेक्ट्रानिक कांटे, दो गरम हवा के फ व्वारे, विभिन्न कंपनियों के 350812 रेपर, विभिन्न कंपनियों की 380 पेटी जिसमें एक से पांच लीटर तक के डिब्बे हैं.