सीबीएसई एवं हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक हैं। बच्चों ने भी गंभीरता के साथ पढ़ाई शुरू कर दी है। इसके साथ-साथ शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों को टिप्स देने शुरू कर दिए हैं, ताकि परीक्षाओं में वे बेहतर अंक लाने में सफल हो सकें। हिंदी हो या गणित या अन्य विषय, सभी के पाठ्यक्रम की पढ़ाई लगभग पूरी होने को है। अब विषयवार टिप्स आधारित पढ़ाई शुरू हो गई है।
शिक्षक एवं शिक्षिकाएं विद्यालयों में अब ये देख रहे हैं कि आखिर किस विषय को लेकर विद्यार्थियों को कहां दिक्कतें आ रही हैं। यही कारण है कि कक्षाओं में शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यार्थियों की विषयगत दिक्कतों को रेखांकित करके उन्हें हल करा रहे हैं। परीक्षाएं देने के तौर तरीके व सावधानियां भी बताई जा रही हैं। दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। यह एक महत्वपूर्ण और सबसे अलग विषय है। यूं तो गणित विषय में सभी अध्याय महत्वपूर्ण हैं, लेकिन कुछ अध्याय जैसे द्विघात समीकरण, वृतों से संबंधित क्षेत्रफल, त्रिकोणमिति का अनुप्रयोग, सांख्यिकी, समांतर श्रेणी, वृत जिनके बड़े अंकों के प्रश्न में कुछ दिक्कतें आती हैं. विद्यार्थियों को सभी विषयों पर ठीक से ध्यान केंद्रित करके पढ़ना होगा। अध्यायों के सारांश सबसे पहले पढ़ना और समझना चाहिए। हर विषय का अधिक से अधिक अभ्यास करें। हिंदी व अंग्रेजी विषय का व्याकरण सबसे महत्वपूर्ण होता है.