शहर के स्वामी नगर में राजकीय प्राइमरी स्कूल के बने नए भवन में जाने के लिए विद्यार्थियों को रास्ता न मिलने और खेतों से होकर जाने के मामले में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने संज्ञान लिया है। इसको लेकर अमर उजाला के मंगलवार के अंक मुद्दे को उठाया गया था। उपायुक्त ने मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। उपायुक्त के आदेश के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनीता सिंगला स्वामी नगर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में पहुंची और निरीक्षण किया।इसके अलावा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के रास्ते को लेकर भी इंचार्ज से रिपोर्ट ली। डीईईओ ने स्कूल इंचार्ज को आदेश दिए कि एसएमसी की बैठक बुलाकर स्कूल के रास्ते को लेकर प्रस्ताव तैयार करें। इसके बाद उपायुक्त के सामने मामला रखा जाएगा कि जो समस्या है उसका हल निकाला जा सके। इसके अलावा डीईईओ ने स्कूल इंचार्ज से हाजिरी की रिपोर्ट भी ली।स्वामी नगर के राजकीय प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया गया है। जहां तक रास्ते की बात है उसको लेकर एसएमसी के साथ बैठक की जाएगी। इसके बाद प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और उपायुक्त के सामने रखेंगे ताकि समस्या का हल हो सके।