स्वास्थ्य विभाग एलएनजेपी (जिला) अस्पताल में बाल चिकित्सा उत्कृष्ट केंद्र (पीडियाट्रिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित करने की तैयारी में है। प्रदेश में यह इकलौता ऐसा अस्पताल होगा जहां बाल चिकित्सा उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भी मरीज के इलाज के बारे में सलाह दी जाएगी।
इस केंद्र से प्रदेशभर के जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा जाएगा। प्रदेशभर के चिकित्सक बाल रोग से संबंधित किसी आपात स्थिति में उत्कृष्ट केंद्र में संपर्क करके तत्काल बाल रोग विशेषज्ञों से सुझाव मांग सकेंगे।स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय कमेटी के सदस्य उप निदेशक डॉ. सिम्मी वर्मा, उप निदेशक डॉ. सूबे सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. परमवीर सिंह और प्रोजेक्ट ऑफिसर (आईटी) हर्ष की टीम ने जिला अस्पताल का दौरा किया। कमेटी ने जिला अस्पताल के प्रथम तल स्थित एसएनसीयू के नजदीक उत्कृष्ट केंद्र बनाने की योजना बनाई है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी एक कमेटी गठित की है।
कमेटी में जिला सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह, उप सिविल सर्जन डॉ. आरके सहाय, जिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सहारा अग्रवाल, आरएमओ डॉ. एसएस अरोड़ा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मौदिगल और चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह को शामिल किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अग्रवाल के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाल चिकित्सा उत्कृष्ट केंद्र के लिए दौरा किया है। टीम ने अस्पताल के प्रथम तल स्थित एसएनसीयू के नजदीक उत्कृष्ट केंद्र बनाने पर मंथन किया जा रहा है। उत्कृष्ट केंद्र कब तक बनकर तैयार होगा इसके लिए अभी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।