हरियाणा के जींद के गांव खरेंटी निवासी एक युवक को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को भिवानी सीआईए-टू की टीम पहुंची। जब टीम आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रही थी तो उसके पिता व भाई ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की। जुलाना थाना पुलिस ने भिवानी के जांच अधिकारी एएसआई सुभाष की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।भिवानी सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि गांव खरेंटी निवासी कमल के खिलाफ भिवानी सदर थाना में मामला दर्ज है। उसके खिलाफ पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने तथा अन्य लोगों की मदद करने के आरोप हैं।यहां पुलिस टीम जब आरोपी कमल को गिरफ्तार कर रही थी तो उसके पिता जगदीश व भाई कुलदीप ने विरोध करते हुए पुलिस टीम के साथ हाथापाई की और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। पुलिस टीम के साथ आरोपियों ने झगड़ा भी किया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस टीम आरोपी कमल को अपने साथ ले जा पाई। जुलाना थाना पुलिस में एएसआई सुभाष ने शिकायत दी है। पुलिस ने जगदीश व कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
