उत्तर प्रदेश और पंजाब के विधानसभा चुनाव में हरियाणा की शराब पहुंचने का शक है। हरियाणा की सीमा से सटे यूपी और पंजाब बॉर्डर पर नाकेबंदी करके जहां सख्ती बढ़ाई गई है, वहीं आबकारी व पुलिस विभाग को विशेष निगरानी के आदेश दिए हैं।हरियाणा से बनी शराब दूसरे राज्यों में सप्लाई होती है। प्रदेश से शराब की अवैध सप्लाई बिहार राज्य तक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। चूंकि हरियाणा राज्य की सीमा पंजाब और यूपी से लगती है और इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा है। चुनाव आयोग को शक है कि यूपी और पंजाब में हरियाणा से शराब की अवैध सप्लाई वोटरों को प्रभावित करने के लिए नेता मंगवा सकते हैं।ऐसे में किसी भी तरह की अवैध शराब की सप्लाई हरियाणा से पंजाब और यूपी में न हो सके, इसके लिए आयोग ने चुनावी राज्यों में अपनी टीम को एक्टिव करते हुए साथ ही हरियाणा सरकार को भी यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि शराब बिक्री पर निगरानी रखी जाए।इसके लिए पुलिस विभाग को जहां नाकेबंदी करके चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं आबकारी विभाग को भी यह आदेश मिले हैं कि वह शराब के गोदामों पर स्टॉक की पूरी अपडेट जानकारी और ठेकों पर शराब बिक्री का पूरा ब्योरा रखें और इसकी नियमित रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजें।फतेहाबाद में पंजाब की टीम का दौरा
फतेहाबाद जिले की सीमा पंजाब के साथ सटी है। यहां सीमावर्ती क्षेत्र में शराब ठेकों की मंगलवार को चेकिंग की गई। फतेहाबाद के आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम को साथ लेकर पंजाब की टीम ने जिले के शराब ठेकों का रिकॉर्ड जांचा और ठेकों पर सीसीटीवी का 30 दिन का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के आदेश दिए। वहीं, एल-वन व एल13 में स्टॉक का पूरा रिकॉर्ड अपडेट रखने के साथ-साथ शराब लेकर आने-जाने वाली गाड़ियों का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।