हरियाणा के भिवानी में भूस्खलन में चार लोगों की मौत और कई अन्य के फंसे होने की आशंका के बाद भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह ने आज अवैध खनन का संकेत दिया. भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा, ‘जिस तरह से पानी जमीनी स्तर से 700-800 मीटर नीचे चला गया, ऐसा लगता है कि इलाके में अवैध खनन हो रहा है.’ घटना के बाद भिवानी प्रशासन ने तोशाम प्रखंड के दादम खनन क्षेत्र में बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि तोशाम प्रखंड में भूस्खलन के बाद करीब आधा दर्जन डंपर ट्रक और कुछ मशीनें मलबे में दब गई हैं. धर्मवीर सिंह ने कहा कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री से मामले की जांच शुरू करने का अनुरोध करेंगे.
भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नियमित रूप से हो रही हैं और संभावना है कि यह अवैध खनन का नतीजा है. सिंह ने कहा, “हम मामले की जांच कराएंगे. मैं मुख्यमंत्री से विस्तृत जांच कराने का भी अनुरोध करूंगा ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.”