हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन 28 दिसंबर को होगा। अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न श्रेणी के खेलों का ट्रायल होगा।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि साइक्लिंग का ट्रायल कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में होगा।
जिम्नास्टिक का ट्रायल नेहरू स्टेडियम गुरुग्राम, मोती लाल नेहरू खेल स्कूल राई सोनीपत में शूटिंग का ट्रायल होगा। योगासन, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग का ट्रायल रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में होगा।
तैराकी का ट्रायल स्पोर्ट्स कांपलेक्स फरीदाबाद में होगा। उन्होंने बताया पांच से 14 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित किए जाएंगे। इसमें 25 खेलों का आयोजन होगा।
राेहतक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने बताया कि ट्रायल में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनका जन्म एक जनवरी 2003 या इसके बाद हुआ हो। इसके साथ ही पिछले दो वर्षों में आयोजित राष्ट्रीय अथवा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीता हो। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को आधार कार्ड, पासपोर्ट, दसवीं का प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज एक फोटो, खेल प्रमाणपत्र लाना होगा।