टोक्यो ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के बाद जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस वक्त अमेरिका के सैन डियागो में 90 दिन की ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह यहां पर एडवांस ट्रेनिंग और तकनीक सीखेंगे। ओलंपिक के दौरान जर्मन कोच रहे क्लॉउस बार्टोनिएट्ज के साथ ही उनकी ट्रेनिंग अमेरिका में चल रही है।
एथलेटिक्स फेडरेशन ने कोच क्लॉउस बार्टोनिएट्ज को जर्मनी से नीरज चोपड़ा को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया था। उन्होंने एक साल तक नीरज चोपड़ा को तैयारी कराई थी। इसका नतीजा ओलंपिक में स्वर्ण पदक के रूप में मिला।
अब नीरज चोपड़ा ने फिर से उनके साथ ही ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अमेरिका के सैन डियागो स्थित चुला विस्टा एलीट एथलीट ट्रेनिंग सेंटर में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ नीरज चोपड़ा अभ्यास करेंगे। नीरज चोपड़ा के दादा धर्म सिंह ने बताया कि वह अमेरिका में अगले मार्च तक रहेंगे।
अगला ओलंपिक भी होगा लक्ष्य
नीरज चोपड़ा का पहला लक्ष्य चीन में होने वाले एशियन गेम्स-2022 है। यह सितंबर में और मार्च तक नीरज की ट्रेनिंग लगातार अमेरिका में चलेगी। यह एडवांस ट्रेनिंग है, ऐसे में नीरज के लिए अगला लक्ष्य पेरिस ओलंपिक है।
नीरज ने किया ट्वीट, अतीत को भुलाकर भविष्य पर ध्यान देने का समय
अमेरिका ट्रेनिंग पर जाने से पहले नीरज ने ट्वीट किया कि अतीत को भुलाकर यह भविष्य पर ध्यान देने का समय है।