आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दूसरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सन 2047 तक नए संकल्पों के साथ नए भारत के निर्माण के साथ आगे बढ़ने की बात कही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान दिए गए पांच मंत्र देश के प्रत्येक युवा के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की कमेटी ऐसे रचनात्मक कार्य करे जो आजादी के दीवानों के प्रति कृतज्ञता को दर्शाए और उन्होंने आजादी का जो तोहफा हमें दिया है उसे संरक्षित और संभाल कर रख सके। अमृत महोत्सव के कार्यक्रम 12 मार्च 2021 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दांडी यात्रा से शुरू किया गया और 6 अप्रैल 2021 को उपराष्ट्रपति की ओर से यह यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बुधवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पूरे देश में 2023 तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। हरियाणा की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल व मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ भी मौजूद रहे।