दंपती को सम्मोहित कर बाबा ने ठगे जेवरात, केस दर्ज

रोहतक : हिसार-रोहतक हाईवे पर कार सवार बाबा ने दंपती को सम्मोहित कर जेवरात ले लिए। बहुअकबरपुर गांव निवासी अनिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इसमें बताया कि सुबह के समय वह पति कश्मीर के साथ खेत में जा रही थी। रोहतक-हिसार हाईवे पर पहुंचते ही एक गाड़ी दिल्ली की तरफ से आई।

जो उनके पास आकर रुक गई। गाड़ी में एक बाबा बैठा हुआ था, जिसने हिसार जाने के लिए रास्ता पूछा। रास्ता बताने के बाद बाबा ने उसके पति से एक रुपया मांगा, जिस पर कश्मीर ने उसे 10 रुपये दे दिए। तभी बाबा ने दंपती के हाथों पर पानी रखा, जिसके बाद उन्हें कुछ पता नहीं चला। बाबा के कहने पर अनिता ने सोने की बाली एक ताबीज निकालकर उसे दे दिया।

बाबा ने कुछ राख दी और कहा कि यह चुन्नी में बांध लो। फिर वहां से बाबा चला गया। कुछ देर बाद जब खोलकर देखा तो चुन्नी में कुछ नहीं मिला। इसके बाद दंपती को ठगी का अहसास हुआ। बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी आउटर पर एक बाबा ने कार सवार को सम्मोहित कर उसके रुपये ले लिए थे।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *