यमुनानगर : कोरोना से रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है। सोमवार को जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 59 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। इसके साथ ही जिले की रिकवरी दर भी बढ़कर 94.68 फीसद पर पहुंच गई है। एक सप्ताह से जिले में किसी कोरोना संक्रमित की मौत भी नहीं हुई। अब जिले में 179 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 85 मरीज होम आइसोलेट हैं।
सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि अब तक जिले में 5114 मरीज कोरोना के मिले हैं। इनमें से 4842 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले से एक लाख दो हजार 749 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 97013 की रिपोर्ट मिल चुकी है। अभी 676 रिपोर्ट लंबित हैं। जिले में 2569 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। इनमें से 2314 जोनों से सील हट चुकी है। फिलहाल 255 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं।