कोरोना से हिसार जिले में पहली बार 26 वर्षीय युवक की मौत, मिले 116 नए संक्रमित मरीज

हिसार जिले में कोरोना के मामलेे लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 116 मामले मिले, वहीं दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9127 हो गई है। वहीं 1084 एक्टिव मामले हैं। 7923 मरीज स्वस्थ हो चुके है। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 86.81 फीसद पर है। मरने वालों की संख्या 120 पर पहुंच गई है।

कोरोना से जिले में पहली बार 30 वर्ष से कम आयु के मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हांसी के मुल्तान कालोनी निवासी 26 वर्षीय युवक की सर्वोदय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हांसी के ही उत्तम नगर निवासी कोरोना पॉजिटिव 70 वर्षीय व्यक्ति की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक मोर्बिड ओबिसिटी, यानि बहुत अधिक मोटापे से ग्रस्त था। मोर्बिड ओबिसिटी में मास बॉडी इंडेक्स 40 से पार चला जाता है, जिससे शरीर में अन्य रोग होने की संभावनाएं भी बनी रहती है

डीसी कार्यालय व ङ्क्षप्रसिपल साइंटिस्ट मिले पॉजिटिव

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि सोमवार को मिले कोरोना के मामलों में केमिस्ट शॉप कर्मी, इलेक्ट्रीशियन, एचएयू में असिस्टेंट टाइपिस्ट, जेएसएल में एसोसिएट मैनेजर सहित पांच कर्मचारी, एग्रीकल्चर एसोसिएट, प्रेम नगर में असिस्टेंट प्रोफेसर, ग्रामीण बैंक कर्मी, अग्रोहा मेडिकल में डीईओ, रामपुरा मोहल्ला में सीनियर मेडिकल ऑफिसर, सिविल अस्पताल में स्टाफ नर्स, ङ्क्षप्रसिपल साइंटिस्ट, यूको बैंक कर्मी, फर्टीलाइजर कार्यालय कर्मचारी, डीसी कार्यालय में सदरकानून कर्मी, मैनेजर एफसीआई, हरियाणा ग्रामीण बैंक रोहतक में असिस्टेंट मैनेजर चंदू लाल गार्डन निवासी व्यक्ति, जीजेयू में पीयून, मॉडल टाउन में फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के रिटायर्ड कर्मचारी सहित करीब पांच विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *