रोहतक -जिले में मंगलवार को 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित चार बुजुर्ग मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। विभाग के अनुसार इनमें से 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला वसंत विहार की रहने वाली थी और अन्य मरीजों में सेक्टर-14 निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग, शिवनगर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति व बालसमंद रोड एरिया का रहने वाला 80 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना मौत का आंकड़ा 109 हो गया है। इनके अलावा मंगलवार को 88 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनको मिलाकर जिले में संक्रमितों की संख्या 8405 हो गई है।
मृतकों में से एक होली हेल्प अस्पताल और दो अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल थे और तीनों ही गंभीर हालत के चलते वेंटिलेटर पर रखे गए थे। इसके अलावा एक वसंत विहार वासी मृतक घर पर ही था और मौत होने के बाद संक्रमित मिला था। वह कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों सेे भी ग्रस्त था। विभाग के अनुसार इनमें से तीन मृतक शुगर, टीबी सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। इनकी मौत की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोडल अधिकारी की निगरानी में टीम द्वारा सभी मृतकों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। इस दौरान टीम के अलावा नगर निगम के कुछ कर्मचारी व परिजन मौजूद रहे। फिलहाल विभाग द्वारा सभी के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटाई जा रही है।
7305 जीत चुके जंग
जिले में अब तक मिले 8405 कोरोना संक्रमितों से 7305 मरीज कोरोना की जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल जिले में 991 एक्टिव केस हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 86.91 हो गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ सभी संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री खंगाल रहे हैं।
ये मिले संक्रमित
मंगलवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में पाइप फैक्टरी मालिक व कर्मचारी, सेंट्रल जेल एक से दो कैदी, जिंदल अस्पताल का मेडिकल अधिकारी व बिल्डिंग विभाग का कर्मचारी, जेएसएल का सहायक प्रबंधक, पीएनबी शाखा का कर्मचारी, 2 लेक्चरर व 8 अध्यापक, बीएसएनल का जेटीओ, आईटी कर्मचारी, आईसीआई शाखा का कर्मचारी सहित अन्य शामिल हैं। इनके अलावा मंगाली चौकी का एएसआई संक्रमित आरोपी के संपर्क से संक्रमित मिला है।