हरियाणा में कोरोना से जंग में बड़ी राहत मिल रही है। गु़रुग्राम को छोड़कर सभी जिलों में एक्टिव केस (संक्रमित मरीज) का ग्राफ एक हजार के नीचे आ गया है। हॉट स्पॉट रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी स्थिति तेजी से सुधर रही है। हालांकि मृत्यु दर में लगातार हो रहा इजाफा सरकार की परेशानी जरूर बढ़ा रहा है।
39 फीसद मरीज गुरुग्राम, हिसार और फरीदाबाद में, आठ जिलों में 300 से कम एक्टिव केस
प्रदेश में फिलहाल करीब 11 हजार एक्टिव मरीज हैं जिनमें से 39 फीसद गुरुग्राम, हिसार और फरीदाबाद जिले में हैं। गुरुग्राम में जहां सर्वाधिक 2386 मरीज हैं, वहीं 985 एक्टिव केस के साथ हिसार दूसरे और 917 मरीजों वाला फरीदाबाद तीसरे स्थान पर है। आठ जिले ऐसे हैं जहां 300 से कम मरीज बचे हैं।
88 फीसद मृतकों को पहले से थी दो या इससे अधिक गंभीर बीमारियां, कोरोना से सिर्फ 12 फीसद की मौत
इस दौरान जहां संक्रमित हुए 90 हजार 318 पुरुषों में से 1068 की मौत हो गई, वहीं संक्रमित हुई। 47 हजार 67 महिलाओं में से 460 महिलाएं अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठीं। कुल मरीजों में 66 फीसद पुरुष हैं, जबकि 34 फीसद महिलाएं। इसी तरह कोरोना से दम तोड़ रहे मरीजों में 70 फीसद पुरुष और 30 फीसद महिलाएं हैं।
मृतकों में नौ फीसद मरीजों को मधुमेह, पांच फीसद को श्वसन रोग, पांच फीसद को उच्च रक्तचाप, चार फीसद को हृदय रोग, तीन फीसद को गुर्दे, तीन फीसद को कैंसर, दो फीसद को लीवर, एक फीसद को तंत्रिका, एक फीसद को एनीमिया और तीन फीसद को अन्य बीमारियां थी। तीन फीसद मृतक ऐसे थे जो अस्पतालों में जांच के दौरान महामारी की चपेट में आए। प्रदेश में करीब 60 फीसद संक्रमित 15 से 44 साल तक की उम्र के है। हालांकि महामारी से मौत के मामलों में बुजुर्गो और अधेड़ उम्र के लोगों का ग्राफ ऊंचा है। 64 फीसद से अधिक मौतें 45 से 75 साल की आयु के लोगों की हुई।
गुरुग्राम इकलौता जिला, जहां बढ़े एक्टिव केस
जिला 8 सितंबर 8 अक्टूबर
करनाल – 1802 – 563
गुरुग्राम – 1779 – 2386
पानीपत – 1604 – 422
फरीदाबाद – 1313 – 917
पंचकूला – 1240 – 499
कुरुक्षेत्र – 1162 – 473
कोरोना मुक्त होने के कगार पर पहुंचे आठ जिले
जिला एक्टिव केस
नूंह – 88
पलवल – 112
चरखी दादरी – 165
झज्जर – 225
भिवानी – 235
कैथल – 239
जींद – 276
फतेहाबाद – 281
‘जांच में नहीं आई कमी’
” प्रदेश में कोरोना की जांच में कोई कमी नहीं आई है। लगातार जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। फिलहाल प्रत्येक दस लाख लोगों पर 82 हजार 987 की जांच की जा रही है। पलवल में 95.34, फरीदाबाद में 94.51, अंबाला में 94.17, पानीपत में 93.17, करनाल में 91.18 तथा पंचकूला, झज्जर, भिवानी, कुरक्षेत्र, नूंह व यमुनानगर में 90 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक 21 लाख तीन हजार 722 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 19 लाख 60 हजार 80 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह हजार 244 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 6.55 फीसद, मृत्युदर 1.11 फीसद और रिकवरी रेट 90.86 फीसद है। 34 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं।