(सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2021 पर भी कोरोना का असर विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के पीछे मिलेगी कोरोना से बचाव की जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2021 पर भी कोरोना का असर देखने को मिलेगा। परीक्षार्थियों को जहां एडमिट कार्ड के पीछे कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाएगी, वहीं शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र भी दोगुने बनाने का निर्णय लिया गया है। अब उन स्कूलों में भी केंद्र बनाया जाएगा, जहां पहले नहीं बनाया जाता था।

बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए अभी से योजना बनानी शुरू कर दी गई है। देश में अभी तक कोरोना के इलाज से संबंधित कोई दवाई उपलब्ध नहीं है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरत कर ही इससे बचाव किया जा सकता है। परीक्षाओं को सही ढंग से संपन्न करवाने के लिए जहां बोर्ड अधिकारियों ने एहतियात बरतने का निर्णय लिया है, वहीं एडमिट कार्ड के पीछे कोरोना से बचाव के उपाय भी उन्हें प्रदान किए जाएंगे। बोर्ड अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक करना है। क्षमता से आधी संख्या में बैठेंगे परीक्षार्थी

बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक एक कमरे में जितने विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता है, उससे आधी की संख्या में छात्रों को बैठाया जाएगा। अगर किसी कक्षा में 20 बेंच रखें हैं तो उसमें 10 विद्यार्थियों को ही बैठाया जाएगा। बोर्ड ने स्कूलों से यह मांगी जानकारी

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के मद्देनजर सीबीएसई ने सभी स्कूलों से विद्यालय में कमरों व बेंच और डेस्क की संख्या का ब्योरा मांगा है। इसके अलावा शिक्षकों की संख्या, सेमिनार व कांफ्रेंस हाल, स्कूल परिसर का क्षेत्रफल की जानकारी बोर्ड की ओर से मांगी गई है। विवेकानंद पब्लिक स्कूल थापर कालोनी की प्रिसिपल रेनू मलिक का कहना है कि बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर योजना बनानी शुरू कर दी है। जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे उपलब्ध करवाया जा रहा है।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *