किसानों का कहना इस बिल से किसान वर्ग का होगा फायदा, विपक्षी पार्टियां किसानों को बरगला कर कर रही है भ्रमित, आज शहर में ट्रैक्टर मार्च निकालकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई कृषि बिल का किसानों ने किया है समर्थन, इस बिल के आ जाने से किसान कहीं भी बेच पाएगा अपनी फसल, रतिया इलाके के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर कृषि बिल के पक्ष में भरी हुंकार, किसान जोगिंदर सिंह का कहना यह बिल किसान वर्ग के लिए लेकर आएगा कई फायदे।
वॉइस
रतिया में कृषि बिल को लेकर किसान दो फाड़ होते नजर आ रहे हैं। रविवार को जहां कृषि बिल के विरोध में किसान संगठनों ने रोड जाम कर अपना विरोध दर्ज करवाया। वहीं आज रतिया इलाके में कृषि बिल के समर्थन में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। फतेहाबाद के रसिया इलाके की सड़कों पर आज किसान ट्रैक्टर लेकर निकले और उन्होंने कृषि बिल का समर्थन किया। शहर भर में घूमने के बाद किसान रतिया के लघु सचिवालय पहुंचे जहां पर ट्रैक्टर मार्च का समापन किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा जो कृषि बिल लाया गया है वह किसानों के पक्ष का है। इस बिल से किसानों को फायदा होगा। इस कृषि बिल के आ जाने से किसान अपनी फसल कहीं भी बेच पाएगा। किसान वर्ग को इसका विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि यह बिल किसान हितेषी है। आज ट्रैक्टर मार्च निकालकर सभी किसानों ने बिल का समर्थन किया है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इस बिल को लेकर धन्यवाद करते हैं।
बाईट : जोगिंदर सिंह, किसान, रतिया,
रतिया रवि गोयल