हिसार – हरियाणा के जिले में हिसार के राखीगढ़ी में हड़प्पा कालीन सभ्यता की कुछ नए तथ्य प्रकाश में आये है| इसकी खुदाई के समय कुछ प्रमुख्य तथ्य मिले है , जो ये साबित करता है की हमारी पूर्वज ने विश्व में भ्रमण और प्रवास आरभ किया था | कुछ प्रमुख स्रोतों से कुछ मनके और मोहरे मिली जो ईरान में आज भी उपयोग में लायीजाती है |
सबसे पहले पूर्वज ईरान और एशिया में व्यापर करने गए थे
प्राप्त अवशेषों से ये सिद्ध हुआ है की हमारे पूर्वज सबसे पहले मध्य एशिया और ईरान ब्यापार करने गए थे जिससे प्राप्त कुछ मुहर हमारे भारतीयों के तरफ से खरीद फरोख्त के समय प्रयोग में लायी जाती थी|जबकि पुरातत्व खुदाई में ऐसी कोई भी चीज प्रकाश में नहीं आयी है जिससे ये सिद्ध होता हो की कोई भी विदेशी यहा पहले आया हो| जबकि ईरान में हुए डीएनए टेस्ट में यह पुस्टि होती है की हमारे पूर्वज वहां गए थे हमारे पूर्वज ईरान और मध्य एशिया ब्यापार करने जरूर गए थे और वहा से उनके अच्छे सम्बन्ध भी थे| प्राप्त सूत्रों से ये पता चला है की अभी तक पूरे विश्व के हुई हर स्थानो की गयी खुदाई में इतने बड़े और पुराने जो की ५००० वर्ष पुराने कंकाल मिले हो लेकिन राखीगढ़ी में मिले कंकाल ५००० वर्ष पुराने है जिसकी पुस्टि की गयी है |