दादरी में अपराधिक गतिविधियों को रोकने में पुलिस की बेहतरीन कार्यशैली अवैध पिस्तौल और कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया काबू

बौंद कलां : दादरी सीआइए पुलिस ने गांव कासनी में नहरी पुल से एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल और कारतूस सहित काबू किया है । आरोपित की पहचान मूलरूप से महेंद्रगढ़ जिले के गांव खेड़ी तलवाना तथा वर्तमान में भिवानी के हालुवास -गेट निवासी मुकुल के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । गांव कासनी से फतेहगढ़ रोड स्थित नहर पुल पर एक युवक अवैध हथियार सहित मौजूद है । इस पर सीआइए पुलिस की एक टीम ने तुरंत सूचना के अनुसार बताए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद एक युवक को काबू किया । आरोपित की पहचान महेंद्रगढ़ के गांव खेड़ी तलवाना और वर्तमान में भिवानी के हालुवास गेट निवासी मुकुल उर्फ जादू के रूप में हुई ।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *