हांसी शहर के जाने माने गंगू हलवाई से जबरन वसूली करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक महिला और पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में डीएसपी को शिकायत दी गई थी. पुलिस को दी शिकायत में गंगू हलवाई के पोते कमल ने आरोप लगाया है कि तथाकथित समाजसेवी एक महिला और पुरुष 22 जून की रात उनकी दुकान पर आए और कहा कि दुकान निर्धारित समय के बाद तक खुली हुई है. कमल ने आरोप लगाया है कि महिला ने डराते और धमकाते हुए कहा कि या तो 50 हजार मुझे दे दो वर्ना तुम्हारे खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दूंगी.
शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके कर्मचारी स्नान करके जाने की तैयारी कर रहे थे. आरोप है कि महिला ने कहा कि या तो रकम दे दो वर्ना हम तुम्हें चैन से व्यापार नहीं करने देंगे. कमल ने अपनी शिकायत में दोनों पर ब्लैकमेलिंग के अलावा कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
पीड़ित हलवाई ने जान का खतरा होने की बात कही
कमल ने जान व माल का खतरा होने की बात भी कही है. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुलदीप भुक्कल और सविता काजल के खिलाफ जबरन वसूली करने व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।. मामले में किला बाजार पुलिस चौकी में तैनात एसआई जोगिंद्र द्वारा जांच की जा रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस के पास एक व्यापारी ने सविता काजल व कुलदीप भुक्कल के खिलाफ जबरन वसूली करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.