हरियाणा के फतेहाबाद जिले की भूना थाना पुलिस ने अफीम (Heroin) सप्लाई के आरोप में दो बुजुर्गों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बुजुर्गों में एक आरोपी साधु (Monk) की भेष में था. दोनों की उम्र 60 और 61 वर्ष है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान बाइक पर जा रहे दो बुजुर्गों को पूछताछ के लिए रोका. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग की तो दोनों के कब्जे से साढे़ 900 ग्राम अफीम बरामद हुई.
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये दोनों मध्य प्रदेश के नीमच से अफीम की सप्लाई लेकर फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में पहुंचे थे. डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी फतेहाबाद क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और अफीम सप्लाई करने जा रहे थे.
पुलिस दोनों से कर रही पूछताछ
पुलिस दोनों बुजुर्ग आरोपियों के बारे में छानबीन कर रही है और पहले भी किसी तरह की नशे सप्लाई के धंधे में शामिल होने की जानकारी दोनों के बारे में जुटाई जा रही है. डीएसपी ने बताया कि मध्य प्रदेश में जिस जगह से दोनों बुजुर्ग अफीम सप्लाई लेकर आए वहां सप्लाई के स्त्रोत का पता लगाकर मामले में और भी गिरफ्तारी की जाएगी.