टांग में फ्रेक्चर के बाद मोहाली के अस्पताल में सफल ऑपरेशन के बाद आखिरकार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को 21 जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ऐसे में अब डॉक्टरों ने फ्रेक्चर के चलते विज को कम से कम 2 महीने पूरी तरह आराम (Rest) की सलाह दी है. लेकिन अपनी कार्यशैली के लिए मशहूर विज ने अपने बेड से ही एक बार फिर पूरे प्रदेश की कमान संभाल ली है.
अनिल विज से ऑपरेशन के बाद पहली बार मिडिया से राजनैतिक और प्रदेश के मुद्दों पर बात की. इस दौरान विज ने सबसे पहले बताया कि वो आराम भी कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. अस्पताल से लौटे विज ने कोरोना के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आज प्रदेश में 10 हजार कोरोना मामलों में से 80 प्रतिशत से ज्यादा दिल्ली से सटे इलाकों के हैं. विज ने बताया कि उन्होंने पहले ही ये डर जाहिर किया था कि दिल्ली से सटी सीमाएं न खोली जाएं. विज ने बताया कि डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले चौथे और पांचवे वर्ष के स्टूडेंट्स की भी अब सेवांए ली जाएगी.