झज्जर में एक ही परिवार के 7 लोग निकले Corona पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जिले में कोरोना वायरस  के 8 नए केस सामने आए हैं. जिनमें बहादुरगढ़ की शंकर गार्डन कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इनमें 4 बच्चे, दो महिलाएं और एक बुजुर्ग शामिल हैं. इसी परिवार  के चार सदस्य पहले ही संक्रमित पाय जा चुके हैं. वहीं दूल्हेड़ा गांव का एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. अब झज्जर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 124 हो गया है.

बहादुरगढ़ शंकर गार्डन में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के संक्रमित होने के पीछे माना जा रहा है कि इनके परिवार का एक सदस्य बिजली उपकरणों का काम करता है. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह काम के दौरान संक्रमित हुआ होगा. उसके बीमार होने पर परिवार के चार सदस्यों का 9 जून को बहादुरगढ़ के सिविल हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जिनकी 11 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तभी से उनके घर को आइसोलेट किया गया था. इसी परिवार के 7 अन्य सदस्य भी अब कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *