दीदारगंज-आजमगढ़
ऐसे में जब पूरे विश्व में
कोरोना महामारी का
संकट छाया हुआ है
लोग भयभीत हैं तब इस
दौर में पुलिस द्वारा दिन
रात अपने आप को जोखिम में डाल कर योद्धा की तरह काम कर रही है तो इन देश
के सपूत कर्म योद्धाओं
को न्यू चौक दीदारगंज
सेवा समिति की तरफ
से थाना दीदारगंज द्वार
पर महिलाओं पुरूषों की तरफ से इंद्रपति सेवक के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह एस आई हरेन्द्र सिंह एसआई अखिलेश
पांडेय एसआई जावेद अख्तर दीवान महेश सिंह एवम् पुरूष तथा महिला आरक्षियों के उपर लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पुष्प वर्षा
कर पुलिस का हौशला
बुलंद किया इस अवसर
पर उमेश सिंह कोमल सोनकर ,प्रधान प्रदीप कुमार बेनवंशी इंद्रावती
निशां पार्वती मंजू आदि
थे
आजमगढ़ : शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पुष्प वर्षा कर पुलिस का हौसला बुलंद किया।
