आजमगढ़ : मुबारकपुर से सटे गांवों को किया गया हाॅटस्पाट

आजमगढ़ : जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुबारकपुर से सटे हुए ग्राम नवापुरा चकसिकठी, ब्लाक सठियाॅव में कोरोना पाजीटिव केस पाये गये हैं। इसके दृष्टिगत नवापुरा को हाटस्पाॅट घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित क्षेत्र की जनता को चिकित्सकीय उपचार/सुझाव के लिए चिकित्साधिकारियों/पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है।

जिसमें डाॅ0 सी0 यादव मो0नं0 9450119331,

डाॅ0 अब्दुल अजीज 9415642259,

डाॅ0 मनोज कुमार राव 8765903949,

डाॅ0 केएन राय 98899441945 तथा

डाॅ0 शमीम अहमद के मो0नं0 9415208152 पर सम्पर्क कर उक्त क्षेत्र की जनता चिकित्सकीय सुझाव/उपचार प्राप्त कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *